बरेली: रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कंपनियां करेंगी चयन
बरेली, अमृत विचार। सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, फरीदपुर रोड में 26 जून को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला लगेगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल प्रतिष्ठित करीब 35 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।
रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवक सेवायोजन पोर्टल एवं एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत कर रोजगार मेला आईडी 7762 पर आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है उनके लिए मेले में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी। करीब 3000 युवाओं के प्रतिभाग करने की बात सामने आई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: निकाह का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, रिपोर्ट दर्ज
