बरेली: निकाह का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने निकाह का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। युवती के विरोध पर उसने वीडियो वायरल कर दिया। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाना पुलिस ने तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मोहल्ले के दंपती अपने बेटे नावेद अंसारी उर्फ बबलू का रिश्ता लेकर उसके घर आए। बबलू दुबई में काम करता है। इस दौरान दोनों का रिश्ता तय हो गया। रिश्ता तय होने के बाद नावेद का युवती के घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने निकाह का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
आरोपी वीडियो वायरल करने के नाम पर लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगा। 9-जून को आरोपी ने निकाह के बारे में बातचीत करने के लिए युवती को एक कब्रिस्तान के पास बुलाया। यहां आरोपी ने दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर वीडियो वायरल की धमकी दी। युवती ने 10 जून को अपने परिवार वालों को बात बताई तो आरोपी ने वीडियो वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद से पीड़िता की मां गहरे सदमे में हैं। एसएसपी से के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपी नावेद, गुलाम नवी और चईया पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत, चार घायल, दो ने तोड़ा दम
