रायबरेली: पुलिसकर्मी के घर से चोरों ने पार किया अस्सी लाख रुपए का माल
गर्मी के कारण घर में ताला बंद करके बाहर सो रहे थे परिजन
अमृत विचार, जगतपुर, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर जनौली में शनिवार रात एक पुलिसकर्मी के माता पिता घर में ताला बंद करके दरवाजे पर सो रहे थे। रात में चोर दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर गए और घर में रखे करीब दस लाख रुपए नगद और करीब सत्तर हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर जनौली गांव निवासी राजन पांडेय उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं। इस समय उनकी तैनाती प्रयागराज जनपद में है। स्वास्थ खराब होने के कारण वह चिकित्सीय अवकाश पर घर आए हुए है। शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल चले गए। घर में उनके पिता अजय पांडेय और उनकी माता थी। अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण दोनो लोग रात में घर में ताला बंद करके दरवाजे पर सो रहे थे। रात में पीछे की दीवार को फांदकर चोर उनके घर में घुस गए। घर में रखें बक्से, अलमारी तथा लाकर को चोरों ने तोड़ डाला और उसमें रखे अजय पांडे की पत्नी तथा बहू के सोने चांदी के जेवरात तथा नगदी लगभग दस लाख रुपए चोर उठा ले गए। चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब सत्तर लाख रुपए बताई जा रही है।
रविवार की सुबह जब परिजन सोकर उठे और घर का ताला खोला तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिस पर उन्हे संदेह हुआ। उसके बाद दूसरे रास्ते से जब घर के अंदर घुसे तो घर का नजारा देखकर दंग रह गए। घर का सारा सामान बिखरा था। उसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है मामले की पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- जज्बे को लगे पंख, 15 जुलाई को स्टार्टअप का 'ग्रोथऑन'
