जज्बे को लगे पंख, 15 जुलाई को स्टार्टअप का 'ग्रोथऑन'
युवा उद्यमी निकल पड़े आकाश नापने
हौसला बढ़ाने को आएंगे महाना, बृजेश पाठक व राकेश सचान
अमृत विचार, महेश शर्मा, कानपुर। देश विदेश के प्रमुख संस्थानों से कारोबारी पढ़ाई पूरी करके ये युवा अपनी दम पर कुछ कर दिखाने का जज्बा लिए कानपुर के औद्योगिक विकास की नयी इबारत लिखने को तैयार बैठे हैं। भले ही इनकी पारिवारिक पृष्ठ भूमि मजबूत हो और आगे बढ़ने का एक ठोस आधार मिला हो लेकिन अपने-अपने स्टार्टअप से कामयाबी का आकाश नापने निकल पड़े हैं। शहर के इन नयी उमर के 60 युवाओं ने जब एक ग्रुप बनाकर कदम बढ़ाया तो चाहे आईआईटी हो सीएसजेएम कानपुर विश्वविद्यालय में संचालित इंडस्ट्रियल रिसर्च के लिए इनक्यूबेशन सेंटर, या फिर एमएसएमई हो या अन्य सरकारी महकमें, इनके जज्बे को सलाम करते हुए हर संभव मदद को तैयार हो गए।
यूथ वर्क्स एसोसिएशन नामक संगठन गठित करके 38 साल से कम आयु के 60 युवाओं ने जो कदम बढ़ाया तो इन्हें चौतरफा समर्थन मिलने लगा। लंदन से बिजनेस की पढ़ाई पूरी करके लौटे एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिक कपूर और उनके साथियों को अपने शहर की चिंता हुई। कानपुर के कारोबारी विकास की दिशा में नयी दृष्टि रखने वाले युवक और युवतियों को कार्तिक और उनके साथियों ने एक छाते के नीचे लाकर खड़ा कर दिया जहां शुरू होती है इनकी ठोस यात्रा। कार्तिक कपूर बताते हैं कि स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने का पहला नायाब प्रयोग 15 जुलाई 23 को ‘ग्रोथ ऑन 2023’ का आयोजन है जो कि पालिका स्टेडियम स्थित दि स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में होगा। वह कहते हैं कि हम युवा अपने कारोबारी सपनों के उड़ान के लिए ग्रोथऑन के माध्यम से पंख देने का काम कर रहे हैं। कार्तिक कपूर से अमृत विचार की बातचीत के प्रमुख अंश इस प्रकार हैं।
सवाल- ये ‘ग्रोथ ऑन 2023’ का आइडिया आपके मस्तिष्क में कैसे आया?
जवाब- हम लोग इसी शहर की पैदाइश है। हमें अपने शहर से प्यार है। यदि हम कारोबारी प्रगति के माध्यम से शहर में विकास की नयी करवट में योगदान देते हैं तो इससे बढ़कर और क्या हो सकता है। हम लोग बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं। अपने पापा, चाचा दादाजी से कानपुर की औद्योगिक समृद्धि और बदहाली की कहानी सुनकर ही बड़े हुए हैं। तो दर्द होना तो लाजिमी है। यूथ वर्क्स् एसोसिएशन से सदस्यों की ब्रेन स्टार्मिंग सेशन्स का नतीजा है ‘ग्रोथ ऑन 2023’।
सवाल- युवा उद्यमियों के स्टार्टअप्स के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में बताइए। आप लोगों का जोश ‘60 का दम’ क्या गुल खिलाएगा जो नजीर बनेगा?
जवाब- हम अपना काम कर रहे हैं। स्टार्टअप्स को इसका लाभ मिले और वे अपना स्थान बनाएं। ‘ग्रोथ ऑन 2023’ यूपी लेवल का इवेंट होगा। इसमें स्टार्टअप्स के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। कुल 80 आवेदन आए थे जिनमें 30 के उत्पादों की मार्केटिंग आदि के लिए यूथ वर्क्स एसोसिएशन प्लेटफार्म देगा। युवाओं में आत्मनिर्भरता व उद्यमिता विकास उद्देश्य है। दस बजे से आठ बजे तक दिनभर कार्यक्रम चलेगा।
सवाल- ग्रोथऑन में सरकार का क्या सहयोगा मिल रहा है?
जवाब- पूरा सहयोग मिल रहा है। ट्रिपल इंजन की सरकार है। शहर, राज्य व केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है। कार्य में रुकावट की संभावना न के बराबर है। हमारे कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान और समापन उद्भोधन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कर सकते हैं। विभागीय अधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी। इनके अलावा युवा और मार्गदर्शन करने वाले उद्यमियों की भागीदारी होगी। स्टार्टअप की जानकारी भी दी जाएगी। 30 आकर्षक स्टाल होंगे।
सवाल- इसके अलावा ग्रोथऑन की और क्या खासियत रहेगी?
जवाब- देखिए हमारे ग्रोथऑन 023 में आईआईटी और युनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन से दक्षता हासिल करके स्टार्टअप के युवा आएंगे। देश के अन्य हिस्सों से स्टार्टअप्स में अनुभवी लोग आएंगे। उदाहरण के तौर पर कानपुर के ही अनमोल बंसल का प्रोडक्ट डिसप्ले किया जाएगा। इनकी खासियत यह कि आईआईटी की मदद से इन्होंने बायो-डिग्रेडेबल प्लास्टिक बनाया है। इनका स्टार्टअप नोवो अर्थ (NOVO EARTH) है। इस फील्ड में बहुत संभावनायें हैं।
सवाल- हाल ही में यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट लखनऊ में हुई थी। क्या आपकी एसोसिएशन से जुड़े युवाओं में से लोगों ने सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
जवाब- जी बिल्कुल। कई लोगों ने किए हैं। मैं आपको बताऊं कि मैने खुद 300 करोड़ के निवेश करने के अपने प्लान को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। हमें सहयोग मिल रहा है। प्रयास जारी हैं। मैंने रनिया में पेपर मिल, किदवईनगर में शॉपिंग मॉल, और इंडस्ट्रियल एरिया में वेयरहाउस खोलने का लेटर ऑफ इंटेंट दिया है।
सवाल- कानपुर में 85 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर उद्यमियों ने किए हैं। पर मैच्योरिटी एक की भी नहीं हुई। क्या लगता है भविष्य?
जवाब- देखिए मैं पॉजिटिव थॉट का युवा उद्यमी हूं। मुझे सरकार और उससे तंत्र पर पूरा भरोसा है। हाईवे का नेटवर्क, एयरपोर्ट से बाकी देश के शहरों के लिए कनेक्टिविटी से बल मिलेगा। हमारे प्रस्तावों पर भी विभागीय सहयोग मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:- बरेली: कोर्ट मैरिज... आग का दरिया है, डूबकर जाना है
