लखनऊ: टेढ़ी पटरी से गुजरी नीलांचल एक्सप्रेस, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
भीषण गर्मी की वजह से पटरी हुई टेढ़ी - रेलवे अधिकारी
अमृत विचार, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में ओड़िशा के बालासोर जैसी एक बड़ी रेल दुर्घटना होते होते बची। ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दें कि शनिवार को दोपहर 2 बजे पुरी से दिल्ली की ओर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस जब निगोहां रेलवे स्टेशन के लूप लाइन से गुजरी तो लोको पायलट को झटके महसूस हुए। झटके महसूस होते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तुरंत ट्रेन रोक को रोक दिया। इसके बाद इस बात की जानकारी उसने स्टेशन मास्टर को दी। वहीं सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जब रेलवे के अधिकारियों ने पटरी का निरीक्षण किया तो करीब सात मीटर पटरी टेढ़ी मिली। इसी वजह से करीब 45 मिनट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।
इस बात की तत्काल जानकारी स्टेशन मास्टर ने लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक को दी। इसके बाद डीआरएम एसके सपरा ने पूरे मामले में जांच की आदेश दिए हैं और बताया कि मिस एलाइमेंट की गड़बड़ी सामने आ रही है और जांच की जा रही है। वहीं स्टेशन मास्टर के मुताबिक भीषण गर्मी की वजह से पटरी टेढ़ी हो गई है। एडीएन रायबरेली व लखनऊ से मरम्मत करने के लिए कर्मी पहुंच गए हैं और मरम्मत की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- रायबरेली: पुलिसकर्मी के घर से चोरों ने पार किया अस्सी लाख रुपए का माल
