कानपुर : घर में लगी आग, मां-बेटे की जलकर मौत
कानपुर देहात, अमृत विचार। रूरा थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर सरवा में शनिवार देर रात घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस आग में जलने से मां-बेटे की जलकर मौत हो गई। जबकि बेटी झुलस गई है। 6 वर्षीय बच्ची का नाम आयुसी बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटा रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में सरेआम दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी, CM केजरीवाल ने जताया दुख
