पीलीभीत: विवाहिता की जान पर बन आई, ससुरालियों ने भाग जाने की अफवाह उड़ाई..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। शादी के महज दो साल में ही विवाहिता को ससुरालियों ने पीटकर मरणासन्न हालत में कर दिया। उसकी जान पर बन आई और ससुरालिए यह कहकर बदनाम करते रहे कि वह कहीं भाग गई है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ग्राम विधिपुर निवासी सावित्री देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दो साल पहले ग्राम हरकिशनापुर निवासी अरविंद कुमार से उसकी शादी हुई थी। तेरह जून को ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा, जिसमें गंभीर चोटें आई। इसकी शिकायत पूर्व में एसपी कार्यालय जाकर की गई तो वहीं से पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा पर सवार करके अस्पताल भर्ती कराया। मगर, ससुराल वाले उसके बाद भी इलाज में मदद करने नहीं आए।
इतना ही नहीं ससुरालियों ने बदनाम करने के लिए यह बात कहना शुरू कर दी कि अरविंद की पत्नी की भाग गई है। मायके वालों को फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। इलाज में दो लाख से अधिक रकम खर्च हो चुकी है। इलाज बरेली व शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले में पति अरविंद कुमार, ससुर राजाराम, गौरव, होरीलाल, नीलेश, बृजेश और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मारपीट, गाली गलौज और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बच्चे की दवा लेने जा रही युवती से छेड़छाड़, महिला पुलिस ने तहरीर बदलवाई...जानिए मामला
