बरेली: भांजे की आवाज में फोन पर ठग ने की ठगी, ऐंठ लिए डेढ़ लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मां का स्वास्थ्य खराब बताकर खाते में डलवाए रुपये

बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र में ठगों ने एक व्यक्ति के भांजे की आवाज में फोन कर उनके खाते में पांच लाख 90 हजार रुपये डालने का झांसा दिया। फिर मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये खाते में डलवा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने तहरीर देकर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के बड़े गुरुद्वारे स्थित शरदाना कालोनी निवासी अमरीक सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भांजा कनाडा में रहता है। आरोप है कि 9 जून को उनके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर एक फोन आया जो उनके भांजे की आवाज में बात कर रहा था।

इस दौरान उसने पांच लाख 90 हजार रुपये खाते में डालने की बात कही। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर रुपये आने का एक मैसेज भी आया। इसी बीच उसके पास एक फोन आया और फोनकर्ता ने खुद को बैंक कर्मी बताया। जिसने बैंक का सरवर खराब होने की बात कहकर बताया कि इस समय वह रुपये नहीं निकाल सकते।

इसी बीच ठग का फिर से फोन आया और अपने किसी मिलने वाले की मां की हार्ट का ऑपरेशन कराने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये डालने की बात कही। आरोप है कि जल्दबाजी में उन्होंने डेढ़ लाख रुपये डाले दिए। लेकिन, जब बाद में भांजे से बात हुई तो उसने इस तरह की बातों से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो

संबंधित समाचार