पीलीभीत: जब घुइयां की फसल में पानी लगाने गए ग्रामीण का शव फंदे से लटका मिला..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत/ बिलसंडा, अमृत विचार। ग्राम मीरपुर विलासपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। परिजन ने नशा अधिक करने की बात कहते हुए खुदकुशी की आशंका जताई। किसी तरह की कार्रवाई से भी इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर बिलासपुर निवासी रामरतन प्रजापति ने बताया कि उसके तहेरे भाई हरिश्चंद्र शराब का नशा अधिक करते थे। अक्सर दिन में भी नशा कर लेते थे। काफी समझाने के बावजूद वह नहीं मानते थे। रविवार दोपहर करीब तीन बजे खेत में खड़ी घुइयां की फसल में पानी लगाने की बात कहकर वह घर से गए। कुछ देर बाद गांव के ही एक बालक ने आकर सूचना दी कि हरीशचंद्र का शव पेड़ पर लटका है। आनन-फानन में परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। काफी ग्रामीण भी जुट गए थे। शव अपने ही खेत में शीशम के पेड़ पर गमछे से बने फंदे से लटका हुआ था। शव फंदे से उतारकर परिजन घर ले आए।
उधर किसी ने करेली पुलिस चौकी पर सूचना दे दी। इस पर पुलिस भी घर आ गई। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के एक बेटा विकास है, जोकि पांच दिन पहले ही पंजाब में धान की पौध की रोपाई करने चला गया। उसे भी पिता की मौत की सूचना दे दी गई है। विकास की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियां अविवाहित हैं। घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: आखिर क्यों सुनहरी मस्जिद चौराहा पहुंचते ही रुक गई शिवाजी शोभायात्रा..जानिए पूरा मामला
