पीलीभीत: आखिर क्यों सुनहरी मस्जिद चौराहा पहुंचते ही रुक गई शिवाजी शोभायात्रा..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। हिंदू जागरण मंच के तत्ववाधान में रविवार को शहर में छत्रपति शिवाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और सड़कें भगवा रंग के झंडों से पटी दिखाई दी। जय भवानी जय शिवाजी के नारों की गूंज रही। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर कई थानों की फोर्स और पीएसी ने कमान संभाली। कई जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
शोभायात्रा गांधी स्टेडियम रोड, सुनगढ़ी तिराहा, गैस चौराहा, चावला चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए ड्रमंडगंज चौराहा पहुंची। आधी शोभायात्रा आगे निकल गई थी। मगर यात्रा में शामिल भारी वाहन पीछे थे और उसे पीछे अन्य युवा चल रहे थे। यात्रा धुनों चौराहे की ओर मुड़ने लगी। इस पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। दरअसल यह रूट से हटकर था और आगे मिश्रित आबादी क्षेत्र भी है। ऐसे में आनन फानन में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स चौराहे पर पहुंच गया। पुलिस ने यात्रा में शामिल डीसीएम को रोक लिया और निर्धारित रूट पर चलने के लिए कहा। पदाधिकारियों का कहना था कि निर्धारित रूट पर आगे सड़क सकरी है। इससे वहा डीसीएम नहीं निकल सकती।
इस पर पुलिस और यात्रा में शामिल युवाओं में कुछ देर तीखी नोंकझोक भी हुई। सीओ सिटी अंशु जैन, सीओ सदर प्रतीक दहिया, कोतवाल नरेश त्यागी, सुनगढ़ी इंस्पेक्टर जगत सिंह, न्यूरिया एसओ उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ आ गए और बातचीत की। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद भी मौके पर पहुंच गए फिर पुलिस ने डीजे बंद कराकर डीसीएम को धुनों चौराहे होते हुए गौरीशंकर मंदिर की ओर जाने दिया। यात्रा में शामिल युवाओं को चौक बाजार होते हुए निकाला गया। तब जाकर पुलिस ने पुलिस ने राहत की सांस ली।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: विवाहिता की जान पर बन आई, ससुरालियों ने भाग जाने की अफवाह उड़ाई..जानिए पूरा मामला
