गडकरी देंगे हरियाणा को 3700 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का तोहफा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

चंडीगढ़। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 20 जून को राज्य को करीब 3700 करोड़ रुपए की विभिन्न बड़ी सड़क परियोजनाओं का तोहफा देंगे।

चौटाला ने कहा कि गडकरी पूर्वाह्न 11 बजे सोनीपत में दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाईओवरों का लोकार्पण करेंगे जिन पर करीब 900 करोड़ रुपये लागत आई है। इसके बाद वह अपराहन 3.30 बजे करनाल जिले के कुटैल गांव में ग्रीन फील्ड छह लेन रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना कुल 35 किलोमीटर लम्बी है और इस पर करीब 1700 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

इसी दिन शाम 5.30 बजे वह अम्बाला जिले के जंडली गांव में ग्रीन फील्ड सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे। परियोजना की कुल लम्बाई 23 किलोमीटर है और इस पर कुल 1100 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सड़क नेटवर्क को निरंतर मजबूत बना रही है। इन तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी और उद्योगों के विकास को भी नई दिशा मिलेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर से हरियाणा के साथ-साथ प्रदेश से गुजरने वाले पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के मुसाफिरों को भी इस रोड प्रोजेक्ट का पूरा लाभ मिलेगा।

इसी तरह अम्बाला और करनाल रिंग रोड बनने से दोनों जिलों में शहर में लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी। 

ये भी पढे़ं- भाजपा को नहीं हराया तो खराब हो सकते हैं देश के हालात: सतपाल मलिक

संबंधित समाचार