पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल : नजम सेठी PCB के अगले अध्यक्ष की दौड़ से हटे, अब Zaka Ashraf संभालेंगे गद्दी!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ से हटते हुए मंगलवार को कहा कि वह बोर्ड में स्थायी पद नहीं चाहते। सेठी ने कहा कि वह देश के आला राजनेताओं (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ) के बीच मतभेद का कारण नहीं बनना चाहते। इसके साथ ही पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद के लिए जका अशरफ का रास्ता साफ हो गया। 

सेठी ने देर रात ट्वीट किया, सभी को सलाम। मैं आसिफ जरदारी और शाहबाज शरीफ के बीच लड़ाई का कारण नहीं बनना चाहता। पीसीबी के लिए इतनी अनिश्चितता और अस्थिरता अच्छी नहीं है । इन हालात में मैं पीसीबी के अगले अध्यक्ष पद का दावेदार नहीं हूं। सभी को शुभकामनायें। हाल ही में पाकिस्तान में सत्तारूढ गठजोड़ सरकार में टकराव की नौबत आ गई, जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी दोनों ने अपने नुमाइंदे को पीसीबी अध्यक्ष पद की दावेदारी में उतारने की बात कही।

कौन होगा पीसीबी का अगला अध्यक्ष?
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले तक ऐसा लग रहा था कि सेठी अंतरिम प्रबंधन कमेटी खत्म होने के बाद बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए जाएंगे, लेकिन पिछले कुछ सप्ताह में जका अशरफ की वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, अब  नजम सेठी के अध्यक्ष पद से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद जका अशरफ पीसीबी के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। शहबाज शरीफ सरकार में मंत्री एहसान उर रहमान मजारी के अनुसार जका अशरफ पीसीबी के अध्यक्ष पद संभालेंगे।

ये भी पढ़ें : Asian Champions Trophy : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के पहले मैच में चीन से भिड़ेगा भारत, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

संबंधित समाचार