बस्ती में अचानक बदला मौसम, हुई झमाझम बारिश
बस्ती, अमृत विचार। जिले में मंगलवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली। शाम करीब पांच बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके चलते लोगों ने गर्मी से भी राहत महसूस की है।
बता दें, जिले में कई दिनों से पारा 40 से 42 डिग्री के बीच बना हुआ था। चिलचिलाती धूप के बीच सुबह 11 से सडकें क्यों सुनी हो जाया करती थी। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था। वहीं, अरब सागर में उठे बिपरजॉय तूफान के गुजरात में दस्तक देने के बाद मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि उत्तर प्रदेश में भी इसका असर दिख सकता है। और पूर्वांचल के जिलों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान मंगलवार शाम सच साबित हुआ और शाम 4:30 बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते शाम पांच बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते तेज गरमी से आमजनमानस ने थोड़ी राहत महसूस की। वहीं, बच्चों ने बारिश के पानी में भीगने का भी आनंद उठाया।
ये भी पढ़ें -यूपी में भीषण गर्मी से मिली राहत, कई जिलों में हुई बारिश
