गोंडा : सांसद बृजभूषण समर्थक की पिटाई मामले में दर्जन भर लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
सांसद का समर्थन करने पर हुई थी बलवंत की पिटाई
गोंडा, अमृत विचार। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करने पर हरियाणा के बाउंसरों की पिटाई का शिकार हुए बलवंत सिंह की मौत के मामले में टोल प्लाजा प्रबंधक समेत 6 नामजद व 6 अज्ञात समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ बिहार प्रांत के भोजपुर जिले के कोइलवर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भाई की तरफ से दी गयी तहरीर के आधार पर बिहार पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव का रहने वाला बलवंत सिंह (34) बिहार प्रांत के भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हरिया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर की नौकरी करता था। इसी टोल प्लाजा पर हरियाणा राज्य के रोहतक जिले का अभिमन्यु शर्मा मैनेजर है। डब्लूएफआई के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद में सांसद का समर्थन करने पर बलवंत की अभिमन्यु शर्मा से बहस हो गयी थी। इससे नाराज होकर टोल प्लाजा प्रबंधक अभिमन्यु शर्मा ने बलवंत पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई थी। अभिमन्यु व उसके बाउंसरों ने बलवंत को पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया था और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे गोंडा आने वाली ट्रेन में बिठा दिया था लेकिन गोंडा पहुंचने से पहले ही बलवंत की हालत बिगड़ गयी और वह मनकापुर में ही बेहोश हो गया था।
जीआरपी की सूचना पर पहुंचे परिजनों को होश में आने पर बलवंत ने उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी। पक्दन उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही बलवंत की मौत हो गयी थी। बलवंत की मौत से आक्रोशित परिजनों ने कटरा बाजार थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया था और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। परिजनों की मांग पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को कटरा थाने की पुलिस टीम को बिहार भेजा था। परिजन भी पुलिस टीम के साथ गए थे।
बिहार पहुंचकर पुलिस टीम ने भोजपुर जिले के कोइलवर थाने को घटना की जानकारी देते हुए मृतक बलवंत के भाई हनुमंत सिंह की तरफ से आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी। कोइलवर पुलिस ने हनुमंत सिंह की तहरीर पर टोल प्लाजा प्रबंधक अभिमन्यु शर्मा निवासी हरियाणा, सुनील झाखड़, विक्रम कौशिक, सुमित, ज्ञानेंद्र उर्फ गोलू, सागर व रणछोड़ इंफ्रा डेवलपर्स कंपनी नई दिल्ली के 6 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज किया है और घटना की जांच में जुट गयी है। कोइलवर थाने के एसएचओ अविनाश कुमार ने बताया कि हनुमंत सिंह की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : भाई बलराम व सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ
