बासमती के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कराएं एमओयू- सौम्या अग्रवाल
कमिश्ननर ने बैठक में कृषि निर्यात नीति में आ रही समस्याओं को लेकर की विस्तार से चर्चा
फोटो- कृषि निर्यात नीति में समस्या को लेकर बैठक करतीं मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल।
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश निर्यात नीति-2019 के तहत मंगलवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में बैठक कर एक्सपोर्टरों को निर्यात में आ रही समस्या को जाना। उन्होंने मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्यात को बढ़ाने पर जोर दिया जाए।
संयुक्त कृषि निदेशक से कहा कि वे किसान बासमती चावल के कलस्टर अनुसार पैदावारी करते हैं, उन्हें निर्यात करने और उपज के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। कहा कि बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यातकों, एफपीओ के मध्य एमओयू कराएं, जिससे उनका निर्यात हो सके और उचित मूल्य भी मिल सके।
सहायक कृषि अधिकारी ने निर्यात में दी जाने वाली परिवहन अनुदान, मंडी शुल्क एवं विकास सेस में छूट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एपीडा के डॉ. रितेश शर्मा, ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन के निदेशक विनोद कौल, उप निदेशक प्रशासन एवं विपणन मंडी परिषद अविनाश चन्द्र, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज गोयल, उप निदेशक मत्स्य, कृषि उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि समेत जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: 'मैंने शादी करके गलती कर दी', कासगंज में तैनात मुख्य आरक्षी ने फंदा लगाकर दी जान
