बरेली: 'मैंने शादी करके गलती कर दी', कासगंज में तैनात मुख्य आरक्षी ने फंदा लगाकर दी जान
सुभाषनगर के नेकपुर का मामला, मौके से मिला सुसाइड नोट, खुद को ठहराया मौत का जिम्मेदार
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर के नेकपुर में मुख्य आरक्षी ने फंदा लगाकर जान दे दी। मुख्य आरक्षी कासगंज में तैनात था। उसका पत्नी से 10 बरसों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को जब दरोगा कोर्ट से समन लेकर मुख्य आरक्षी के घर पहुंचे तो आत्महत्या का पता चला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि मैनें शादी करके गलती कर दी है। मेरी मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए।
नेकपुर निवासी संजीव कुमार (35) कासगंज में मुख्य आरक्षी पद पर तैनात थे। वह 2005 बैच में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। संजीव की शादी बारादरी के दुर्गानगर निवासी मंजू से 2008 में हुई थी। पति-पत्नी में पिछले 10 बरसों से मुकदमा चल रहा था। उनका एक बच्चा भी है, जो पत्नी के साथ रहता है। संजीव अवकाश पर घर आए हुए थे।
मंगलवार को कोर्ट का समन लेकर एक दरोगा उनके घर पहुंचे। काफी आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो दरोगा ने खिड़की पर लगे कूलर को हटाकर देखा तो संजीव फंदे पर लटके हुए थे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कमरे के अंदर मौके पर जांच किया तो वहां पर एक सुसाइड नोट और लॉक लगा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लंबे समय से सीलिंग की जमीन पर दबंगों का कब्जा, BDA ने कराया मुक्त
