बरेली: लंबे समय से सीलिंग की जमीन पर दबंगों का कब्जा, BDA ने कराया मुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर के अनुपमनगर में लंबे समय से सीलिंग की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था। बीडीए को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। आज तहसील व बीडीए की टीम ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण की गई सीलिंग को कब्जा मुक्त करा लिया।  

बता दें, थाना सुभाषनगर के अनुमपनगर में अर्वन सीलिंग की जमीन पड़ी है। इस बारे में बरेली विकास प्राधिकरण के एई अनिल कुमार ने बताया कि अर्वन सीलिंग की जमीन बीडीए को हस्तांतरित की गई है। लगभग 3 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। आज तहसील की टीम ने जमीन की पैमाइश कर उसको कब्जा मुक्त करा लिया। साथ ही वहां चेतावनी का बीडीए की तरफ से वोर्ड लगवाया जाएगा।जिससे फिर कोई इस जमीन पर कब्जा न कर सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: फरीदपुर सीएचसी ने जीता कायाकल्प अवार्ड, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

संबंधित समाचार