संभल: पेड़ से टकराकर जमीन में धंसा बाइक सवार युवक, मौत
संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में बुलेट बाइक की पेड़ से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उस पर सवार युवक उछला और उसका सिर जमीन में घुस गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र गांव शाहपुर तिगरी निवासी नितिन कुमार (24) पुत्र कावेंद्र मंगलवार को साथी योगेश को बंगाली डॉक्टर से दवा दिलाने असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतुपुरा गया था। योगेश को वहीं छोड़ने के बाद नितिन कुमार गांव मढ़न चला गया। वहां से लौटते समय शाम करीब 6:30 बजे गांव सीडल माफी और शाहपुर के बीच मोड़ पर अचानक उसकी बुलेट बाइक पेड़ से टकरा गई।
बाइक टकराते ही नितिन कुमार उछल कर सिर के बल जा गिरा। उसका सिर जमीन में घुस गया। नजारा देख आसपास के लोगों ने दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जमीन में धंसे नितिन कुमार को बाहर निकाला मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नितिन कुमार की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- संभल: बाल काटने से मना करने पर भड़का वाल्मीकि समाज, दी आंदोलन की चेतावनी
