संभल: बाल काटने से मना करने पर भड़का वाल्मीकि समाज, दी आंदोलन की चेतावनी
बहजोई के गांव सीकरी भगवंतपुर में दूसरे समुदाय के नाईयों ने किया इंकार
कलेक्ट्रेट के बाहर संगठन के लोगों के साथ भावाधस के राष्ट्रीय मुख्य संचालक कर्मवीर लल्ला बाबू द्रविड़
बहजोई (संभल), अमृत विचार। दूसरे समुदाय के नाईयों ने वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल काटने से इंकार कर दिया। इससे आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। पुलिस के कार्रवाई न किये जाने पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने आक्रोश जताते हुए कहा कि भेदभाव के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
बहजोई के गांव सीकरी भगवंतपुर में रहने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि वह गांव में दूसरे समुदाय के नाईयों के यहां बाल कटवाने गए थे। उनका कहना है कि नाईयों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह वाल्मीकि हैं इसलिए उनके बाल नहीं काटेंगे। इससे भड़के वाल्मीकि समाज के लोगों ने बहजोई पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने बैठक कर आक्रोश जताया।
संभल रोड स्थित ब्रह्मपाल वाल्मीकि के आवास पर पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय मुख्य संचालक कर्मवीर लल्ला बाबू द्रविड़ ने कहा कि जिले में अनेकों घटना इस तरह की हैं, जहां वाल्मीकि समाज को अपमानित किया जाता है। अगर पुलिस ने बहिष्कार करने वाले नाईयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह आंदोलन करेंगे। इस दौरान सुभाष शंभू, सत्यपाल सिंह, बलबीर, ब्रह्मपाल सिंह, रामवीर, मोहित, रामकिशन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : अलीगढ़ के हादसे में मिलक के ट्रक चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
