रामपुर : अलीगढ़ के हादसे में मिलक के ट्रक चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। अलीगढ़ में हुए हादसे में मिलक के ट्रक चालक की मौत हो गई। मौत की खबर से ट्रक चालक के घर में कोहराम मच गया। क्षेत्र के क्रमचा गांव में स्थित डेरा बगिया निवासी 35 साल का हरविंदर एक प्राइवेट कंपनी में ट्रक चालक था।
मंगलवार रात वह ट्रक में सामान लाद कर अलीगढ़ से रवाना हुआ। रात्रि भोजन के लिए एक ढाबे पर वह अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर रहा था। इस दौरान अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के मयी गांव निवासी श्याम बिहारी ट्रक लेकर सामने से आ रहा था कि दोनों ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर से दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई। हादसे की खबर अलीगढ़ पुलिस ने मृतक हरविंदर के परिजनों को दी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम हरविंदर का शव गांव लेकर पहुंचे। गमगीन माहौल में परिजनों ने हरविंदर का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: कुत्तों ने मासूमों पर बोला हमला, एक को नोंच-नोंच कर मार डाला, एक घायल
