रामपुर: कुत्तों ने मासूमों पर बोला हमला, एक को नोंच-नोंच कर मार डाला, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मिलक थाना क्षेत्र के गांव बिचौला में घटित हुई वारदात, बाग स्वामी के खिलाफ दी तहरीर, परिजनों ने पालतू कुत्तों को छुट्टा छोड़ने का लगाया आरोप

रामपुर/भोट, अमृत विचार। पालतू कुत्तों ने दो बच्चों पर हमला बोल दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मासूमों को कुत्तों के चंगुल से छुड़ा कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मामले में बाग स्वामी के खिलाफ तहरीर दी गई है।

थाना क्षेत्र के मिलक बिचौला गांव निवासी रहीस अहमद ट्रक चालक है। मंगलवार सुबह वह दुकान से सामान ले गया था। इसी दौरान उसका पांच वर्षीय पुत्र अली हमजा सामान लेने उसके पास आ रहा था। घर से कुछ दूरी पर कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। मासूम की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने कुत्तों को भगाया।

 इस बीच खेत पर चारा काटने आई मिलक बिचौला गांव निवासी पांच वर्षीय मिस्कीन पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुन उसकी मां ने किसी तरह बच्ची को बचाया। गंभीर रूप से घायल दोनों मासूमों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान दोपहर करीब एक बजे गंभीर रूप से घायल अली हमजा की मौत हो गई। 

बाग स्वामी के खिलाफ दी तहरीर
मासूम की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण मृतक बच्चे के पिता रहीस अहमद के साथ थाने पहुंचे और  तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव निवासी समद खां ने अपने बाग में मुर्गी फार्म खोला है। मुर्गी फार्म की सुरक्षा के लिए पाले गए कुत्ते मंगलवार की सुबह फार्म से बाहर घूम रहे थे। उन्होंने ही उसके मासूम पुत्र को घायल किया।  प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने बाग स्वामी पर अपने पालतू कुत्तों को छुट्टा छोड़ने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : मिलक में दंपति से हुई लूट की सूचना निकली फर्जी, उधारी से बचने के लिए रची सजिश

संबंधित समाचार