रामपुर : मिलक में दंपति से हुई लूट की सूचना निकली फर्जी, उधारी से बचने के लिए रची सजिश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अृमत विचार। मिलक में सोमवार को दिन दहाड़े दंपति से हुई लूट की घटना फर्जी निकली। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दंपति ने बताया कि बरेली सीमेंट कारोबारी पर 85 हजार रुपये उधार थे। उसी से बचने के लिए लूट की फर्जी घटना रची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
     
बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र के उरला गांव निवासी सत्यदेव ने बताया था कि वह अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे ससुराल मिलक के लिए निकला था। दोपहर करीब एक बजे मिलक में ट्यूबवेल के पास एक बदमाश ने उसकी बाइक को रोक लिया था। उसके बाद उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया था। पत्नी के चिल्लाने पर दूसरे बदमाश ने बाइक के थैले से तमंचा निकालकर पत्नी की कनपटी पर तान दिया था। 

ये भी पढ़ें:- रामपुर : गांव में घूमता तेंदुआ सीसीटीवी में कैद, ग्रामीणों में दहशत

दोनों बदमाशों ने चाकू और तमंचे के बल पर सत्यदेव की जेब में रखे 45 हजार रुपये, लक्ष्मी के पर्स में रखे पांच हजार रुपये, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, कान के दो जोड़ी कुंडल व पाजेब लूट ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया था। लेकिन जब पीड़ित से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बरेली के सीमेंट कारोबारी से उसने 85 हजार रुपये उधार लिए थे।

 वह लगातार मांग रहा था। उसी से बचने के लिए इस घटना को दर्शाया था। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बाद में उसको जेल भेज दिया। मिलक इंस्पेक्टर राजेश बैंसला ने बताया कि बरेली के कारोबारी की उधारी से बचने के लिए दंपति ने लूट की फर्जी घटना को अंजाम दिया था। उसके साथ कोई लूट नहीं हुई थी। 

ये भी पढ़ें:- संभल: सड़क हादसे में बाइक सवार भतीजे की मौत, चाचा गंभीर

संबंधित समाचार