बरेली: योग दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन, लोगों को बताए गए योग करने के फायदे
बरेली, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर में आज कई जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को योगाभ्यास करा कर इसके फायदे बताए गए। योग करने से किस तरह से हम अपने शरीर को फिट रख सकते हैं। वहीं योग के अभ्यास से हम बीमारियों को कोसों दूर भगा सकते हैं।

इसी कड़ी में आज सुबह बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज स्थित सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाफ और छात्रों को योग कराते यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने इसके फायदों को गिनाया और बताया योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह हमारे यहां प्राचीन समय से होता चला रहा है। जिसको हम लोग भूल चुके थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस का आयोजन कर फिर से हम लोगों के बीच इसका एहसास कराया है।

इसके साथ ही डोरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार समेत शहर के कई चर्चित लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। उनके साथ ही छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बताया प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस योग दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोग इसका महत्व समझने लगे हैं उसी का परिणाम है कि आज बारिश होने के बाद भी काफी संख्या में लोग योग दिवस के अवसर पर स्टेडियम में योगाभ्यास करने आए। यह बहुत ही सुंदर संदेश है योग हमारे शरीर को निरोग बनाता है।
ये भी पढे़ं- बरेली: परिणाम में सुधार करा लें, फिर नहीं मिलेगा मौका...जानिए पूरी डिटेल्स
