Sultanpur News: सुल्तानपुर जिला कारागार में दो बंदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप
सुलतानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में जिला कारागार में दो बंदियों की हुई मौत। अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी बताए जा रहे मृतक दोनों बंदी । घटना से जेल में मचा हड़कंप, डीएम जसजीत कौर एसपी सोमू बर्मा पहुंचे मौके पर। हालत की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी जेल हेमंत कुटियाल भी पहुंचे जेल। फॉरेंसिक टीम के साथ शुरू हुई पूरे मामले की जांच पड़ताल। उच्चाधिकारी बयान देने से कर रहे बचाव। एक साथ दो बंदियों की मौत होने से जेल प्रशासन में भी मचा हड़कंप। सुल्तानपुर जिला कारागार से जुड़ा मामला।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बसपा कार्यालय से हटाई गईं डॉ. भीमराव आंबेडकर, काशीराम और मायावती की मूर्तियां
