International Yoga Day 2023 : परिषदीय स्कूलों में जैसे - तैसे निपटा योग दिवस, प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

राम की पैड़ी पर मिनरल वाटर, रिफ्रेशमेंट पैकेट-स्कूलों में एक एक केला 

अयोध्या, अमृत विचार। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां राम की पैड़ी पर वीआईपी इंतजाम थे वहीं निर्देश के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में सामान्य। राम की पैड़ी पर योग करने वाले विशिष्ट लोगों के लिए मिनरल वाटर और रिफ्रेशमेंट पैकेट का इंतजाम था लेकिन स्कूलों बच्चों को हलवा खीर की जगह फल के नाम पर एक - एक केला देकर कोरम पूरा कर लिया गया।
  
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर परिषदीय विद्यालयों में बच्चों और अभिभावकों को लेकर योगाभ्यास का आदेश था। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को हलवा, खीर, फल और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जानी थी। बुधवार को योग दिवस के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों में निर्देश के अनुरूप इंतजाम नदारद दिखे। अधिकतर परिषदीय विद्यालयों में योग दिवस की रस्म अदायगी ही की गई, शिक्षकों ने जैसे - तैसे बच्चों को विभिन्न प्राणायाम कराए और एक - एक केला दे विदा कर दिया। कई स्कूलों में तो कक्षा एक तक के बच्चों को बुला लिया गया था जो योग से अनभिज्ञ रहे। उचित और अच्छे वातावरण में योग कराने के निर्देश के बाद भी मैट की जगह स्कूल की टाट पट्टी पर ही प्राणायाम कराया गया। 

जिले में कुल 1792 परिषदीय विद्यालय हैं। बताया जा रहा है कि चालीस फीसदी से अधिक स्कूलों में योगाभ्यास के लिए बच्चों को बुलाया गया और कक्षा कक्ष में ही बैठा कर कुछ आसन करा वापस भेज दिया गया। कहीं - कहीं तो योग का ऐसा मजाक बना कि तस्वीरें देख हास्यास्पद स्थिति सामने आई। बच्चों को केला देकर फोटो खिंचाई गई और विदा कर दिया गया। यह हाल तब है जब मध्याह्न भोजन योजना प्राधिकरण की ओर से मिड डे मील मद से खान पान की व्यवस्था के निर्देश थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि सभी स्कूलों में योग दिवस का आयोजन किया गया। कहीं कुछ कमी होगी तो जानकारी नहीं।

ये भी पढ़ें -International Yoga Day 2023 : योगमय हुआ लखनऊ, 50 से अधिक स्थानों पर किया गया योगाभ्यास

संबंधित समाचार