हमीरपुर : बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो बच्चों की मौत, कई घायल
अमृत विचार, हमीरपुर । बरात ले जा रही बस बारिश के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। और अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये। अभी पलटी बस से पुलिस बारातियों को निकालकर सीएचसी भेजना जारी है।

कस्बा कुरारा निवासी नफीस अहमद ने बताया कि उसके भांजे सत्तार पुत्र सुल्तान की बारात कुरारा से नौगांव मध्य प्रदेश छतरपुर जा रही थी। तभी राठ हमीरपुर हाईवे में चिल्ली गांव के पास बारिश के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें बस में सवार सभी बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही दो बच्चों के मरने की बात कही है।

सूचना पर थाना मुस्करा व थाना बिवांर पुलिस एवं एसडीएम मौदहा पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएससी मुस्करा पहुंचाया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें - नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के शासन में हुआ देश का अभूतपूर्व विकास : बृजेश पाठक
