संभल: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा पर तेजाब डालने की धमकी, पीड़िता के नाना ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। नाना के घर रह रही छात्रा से युवक ने छेड़खानी की और विरोध करने पर उसके चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता के नाना की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया। 

मोहल्ले की छात्रा के नाना ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय धेवती के माता-पिता का निधन हो चुका है। तभी वह उनके पास रहकर कंप्यूटर सीख रही है। आरोप है कि उनकी धेवती को राजीव शर्मा कोचिंग आते -जाते समय आरोपी युवक छेड़ता है। बताया कि आरोपी उसे चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देता है।

पीड़िता ने घर आकर आपबीती बताई तो नान ने आरोपी से बातचीत की। इससे नाराज होकर आरोपी 19 जून की रात नशे में उसके घर के बाहर आ धमका और गालियां देने लगा। नाना-नानी को भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस बुलाई तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने राजीव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बुधवार सुबह उसे घर से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:- संभल: किसान आत्महत्या मामले में कैलादेवी थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर

संबंधित समाचार