बरेली: कस्तूरबा की बालिकाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, मेंहदी, ब्यूटीशियन और कढ़ाई-सिलाई की मिलेगी शिक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

18 कस्तूरबा स्कूलों में 18 सौ छात्राओं को मेंहदी, ब्यूटीशियन आदि विषयों का मिलेगा ज्ञान

बरेली, अमृत विचार। कौशल विकास योजना के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में बालिकाओं को रोजगार परक शिक्षा दिलाई जाएगी। विभाग ने इसकी योजना तैयार कर ली गई है। बालिकाओं को जुलाई की शुरुआत से मेंहदी, ब्यूटीशियन, कढ़ाई, सिलाई सहित के उपयोगी विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकें और आगे चल कर स्वरोजगार कर सकें।

जिले में 18 कस्तूरबा स्कूलों में 18 सौ छात्राएं पंजीकृत हैं। इन स्कूलों में छात्राओं को कम्प्यूटर ज्ञान मुहैया कराने के लिए कुछ माह पहले ही लैब स्थापित कराई गईं हैं। छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए बाहरी प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि बालिकाएं आत्मनिर्भर हों इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इस योजना को संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने के बाद इस दिशा में कवायद शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: PCS अधिकारी का पति निकला सफाई कर्मचारी, पत्नी पर अवैध वसूली का आरोप...CM से शिकायत 

संबंधित समाचार