सुलतानपुर : पहली बोर्ड बैठक के साथ विकास को लगेंगे पंख

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुलतानपुर । नगर पालिका परिषद सुलतानपुर की नवगठित बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक के बाद बकायदा सदन क्रियाशील हो गया है। प्रशासक के दौरान पास करीब 30 करोड़ के बजट से विकास कार्य कराया जाएगा। अब लंबे समय से ठप पड़े शहर के विकास कार्य को गति मिलेगी।

भाजपा के सिंबल से नवनिर्वाचित प्रवीण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता वाली जिले की इकलौती नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को आयोजित किया गया। बैठक में चेयरमैन, विधायक विनोद सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ सभी 25 सभासदों को पालिका की ओर से स्मृति चिह्न देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। पहले से बनकर तैयार कार्ययोजना योजना पर बोर्ड ने मुहर लगाई। प्रमुख रूप से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने, हरा भरा रखने के साथ बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को कार्ययोजना में शामिल किया गया था।

चेयरमैन प्रवीन ने बताया कि एमएलसी, विधायक व सांसद ने आश्वासन दिया कि पालिका के विकास के लिए शासन पर भेजी जाने वाली योजनाओं को पैरवी करके लाया जाएगा। पालिका के विकास में हर संभव मदद की जाएगी। बैठक में ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी, डीपीएम साधना सिंह के साथ सभासद रमेश सिंह टिन्नू, दिनेश चौरसिया, सुधीर तिवारी, प्रवीण मिश्र, अरुण तिवारी, अजय सिंह, संजय कप्तान, विजय जायसवाल समेत अन्य सभासद, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : सरयू नदी में पिता पुत्र समेत तीन की डूबकर मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संबंधित समाचार