रामपुर : बेटी को बचाने गए पिता की करंट से मौत, मां भी झुलसी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बुधवार देर रात ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा, घर में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

शाहबाद (रामपुर), अमृत विचार। ई-रिक्शा चार्ज करते समय एक परिवार के तीन लोग करंट की चपेट में आ गए। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी और मां गंभीर रूप से झुलस गई। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

हादसा कोतवाली क्षेत्र के गांव मोतीपुरा का है। गांव निवासी जय सिंह उर्फ रामफूल (40) पेशे से ई-रिक्शा चालक था। बुधवार को वह ई-रिक्शा चलाकर घर आया था। उनकी बेटी समीक्षा ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगाने लगी और पत्नी राजमाला उन्हें खाना खिलाने की तैयारी में जुट गई। लेकिन, ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगाते समय समीक्षा करंट की चपेट में आ गई। बेटी को करंट लगता देख पिता उसे बचाने पहुंचा। बेटी तो बच गई, लेकिन वह करंट की चपेट आ गया। पति को बचाने दौड़ी पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई।

हादसे में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने जय सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां-बेटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी में भर्ती कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया

ये भी पढ़ें : रामपुर: रुपये की उधारी में गुस्साए जेठ ने महिला को पीटकर किया लहूलुहान, चार पर FIR

संबंधित समाचार