रामपुर: रुपये की उधारी में गुस्साए जेठ ने महिला को पीटकर किया लहूलुहान, चार पर FIR
रामपुर,अमृत विचार। रुपयों के विवाद में रिश्तेदारों ने घर में घुसकर महिला से मारपीट कर दी। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव पंजाबनगर निवासी चंचल का कहना है कि कुछ दिन पहले मेरे जेठ विजय सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ घर में घुस गए। जहां पति के साथ पैसे के लेन देन को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर महिला चंचल को मारपीट करके घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हो सकी। बाद में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: शादी से मुकरा युवक तो चौकी पहुंची युवती, रस्म रिवाज के मुताबिक मंदिर में हुई शादी
