रामपुर: शादी से मुकरा युवक तो चौकी पहुंची युवती, रस्म रिवाज के मुताबिक मंदिर में हुई शादी
मसवासी/ रामपुर, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव में विवाह से मुकरने पर युवती पुलिस चौकी पहुंच गई। उसने युवक से शादी करने की गुहार लगाई। बुधवार दोपहर गांव के मंदिर में दोनों के फेरे कराए गए। जिसके बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
चौकी क्षेत्र के गांव में प्रेम संबंधों के चलते मंगलवार की शाम एक युवती पुलिस चौकी पहुंच गई। उसने प्रेमी पर शादी से मुकरने का आरोप लगाया। पुलिस चौकी में भी दोनों पक्षों को बुलाया। जहां समझा-बुझाकर गांव भेज दिया। बुधवार दोपहर कुछ संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में पंचायत ने अपना फरमान सुनाया।
युवक युवती को मंदिर में ले जाकर फेरे कराए गए। दोनों पक्षों ने फेरे लेने के बाद पुलिस चौकी में फैसला भी लिखकर दे दिया। अब सहमति के आधार पर रस्म रिवाज के मुताबिक मंदिर में शादी की गई है, लेकिन लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष से संबंध रखने से इंकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कर्जदार की पत्नी ने फाइनेंस कंपनी एजेंट पर लगाए अपमानित करने के आरोप, पति ने जहरीला पदार्थ खाकर दी थी जान
