मुरादाबाद: कर्जदार की पत्नी ने फाइनेंस कंपनी एजेंट पर लगाए अपमानित करने के आरोप, पति ने जहरीला पदार्थ खाकर दी थी जान
एजेंट के खिलाफ पीड़िता ने फिर तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद), अमृत विचार। निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट द्वारा कर्ज जमा न करने पर कर्जदार का अपने कार्यालय में अपमान किया गया था। कर्जदार ने आठ जून को जहरीला पदार्थ पीकर जान दे दी थी। नौ जून को मृतक की पत्नी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। तब कोई कार्रवाई न होने पर बुधवार को महिला ने फिर से कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर लैदा निवासी संतोष देवी पत्नी स्व. हरिओम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पति हरिओम पुत्र प्रवीण सिंह मजदूर थे। आर्थिक तंगी के कारण परिवार का पोषण नहीं हो पा रहा था। बच्चों की शिक्षा एवं घर के खर्च के लिए पशु पालन हेतु टाटा कैपिटल माइक्रो फाइनेंस सर्विसेस लिमिटेड जिसका कार्यालय रतूपुरा में है। आठ दिसंबर 2022 को 40,000 रुपए का लोन लिया था। जहां एक किश्त काटने के बाद 35,255 रुपये दिए गए थे। बताया कि प्रति माह नियमित रूप से वह किश्त शाखा में जमा करती आ रही थी।
आठ जून 2023 दोपहर 11 बजे मैं पति के साथ गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित खेत में घास काट रही थी। तभी कंपनी का एजेंट उससे किश्त जमा करने की मांग की। उसके पति ने दो-तीन दिन में इंतजाम करके जमा करने की बात कही थी। जिस पर उसने दोनों को अपने कार्यालय ले जाकर अपमानित किया था। उसकी पाजेब अन्य जेवर खींचकर उतार लिए और कहा कि तुझे अपने कार्यालय में रखकर मजदूरी कराएंगे और काफी समय तक उसे कार्यालय में भी बैठा रखा। महिला के रुपयों की व्यवस्था करने की बात पर उसे वहां से भेज दिया।
लेकिन रुपयों की व्यवस्था न होने पर वह उसके पति को बुलाकर अपने कार्यालय ले गया और धमकी दी कि अब जो तेरी किश्त जमा करेगा वही छुड़ाकर ले जाएगा। कर्जदार ने अपमानित होने के कारण वहां कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। शाम छह बजे गांव की पिंकी पत्नी आनंदपाल ने बताया कि तेरे पति ने जहर खा लिया है, उसकी हालत खराब है। वह मौके पर पहुंची उसके मुंह से झाग निकल रहे थे।
उन्हें तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा पहुंचे। चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय पति की मौत हो गई। पति के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद नौ जून को अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़ित महिला ने 10 जून शिकायत दी, लेकिन उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई । 21 जून को फिर महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कंपनी के एजेंट के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना रोटरी क्लब का उद्देश्य, जलशालाओं की पदाधिकारियों ने कराई सफाई
