अयोध्या : पटना महावीर मंदिर की दावेदारी को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू, हनुमानगढ़ी ने ठोका अपना दावा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । बिहार के महावीर पटना मंदिर की दावेदारी को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। अयोध्या हनुमानगढ़ी ने पटना के महावीर मंदिर पर अपना दावा ठोका है। हनुमानगढ़ी के संतों ने गुरुवार को इसको लेकर प्रेसवार्ता भी की।

हनुमानगढ़ी द्वारा नियुक्त पटना महावीर मंदिर के महंत महेंद्र दास ने आरोप लगाया कि मंदिर पर पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने कब्जा करके रामानंदीय परंपरा को नष्ट करने का प्रयास किया। उन्होंने किशोर कुणाल पर मंदिर की संपत्ति से निजी संपत्ति खड़ा करने का भी आरोप लगाया।

निर्वाणी अखाड़ा के पूर्व महामंत्री महंत माधव दास ने कहा कि किशोर कुणाल की संपत्ति की जांच ईडी व सीबीआई से की जानी चाहिए। कहा कि महावीर मंदिर हनुमानगढ़ी की सपंत्ति है, सप्रेम वापस कर दें। ऐसा न होने पर हजारों की संख्या में नागा साधु पटना पहुंचकर मंदिर के सामने धरना देने को विवश हो जाएंगे।

वहीं किशोर कुणाल का कहना है कि हनुमानगढ़ी का दावा व आरोप दोनों निराधार हैं। धार्मिक न्यास बोर्ड में इनके द्वारा जो अपील की गई थी, उसका फैसला आने वाला है। सच्चाई सामने आ जाएगी। हनुमान गढ़ी पर संतों की प्रेसवार्ता के दौरान संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, महंत रघुनाथ दास, महंत सरोज दास, पहलवान मनीराम दास, पहलवान गदाधर दास सहित अन्य नागा साधु मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : जमीनी विवाद के जांच में पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला, मौके से तीन गिरफ्तार, और तीन आरोपित फरार

संबंधित समाचार