बाजपुर: करंट लगने से टुकटुक चालक की मौत 

बाजपुर: करंट लगने से टुकटुक चालक की मौत 

बाजपुर, अमृत विचार। बिजली के करंट की चपेट में आकर टुकटुक चालक की मौत हो ग। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।  

ग्राम महेशपुरा निवासी प्रताप सिंह 42 पुत्र रामफूल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात उसने ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगाया तो वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया और वही गिरकर बेहोश हो गया।

आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे नगर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों के असमर्थता जताने पर दूसरे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रताप अपने पीछे पत्नी आशा देवी व दो बेटे व एक बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गया है। दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि करंट की चपेट में आकर टुकटुक चालक की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक