बाजपुर: करंट लगने से टुकटुक चालक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बाजपुर, अमृत विचार। बिजली के करंट की चपेट में आकर टुकटुक चालक की मौत हो ग। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।  

ग्राम महेशपुरा निवासी प्रताप सिंह 42 पुत्र रामफूल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात उसने ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगाया तो वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया और वही गिरकर बेहोश हो गया।

आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे नगर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों के असमर्थता जताने पर दूसरे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रताप अपने पीछे पत्नी आशा देवी व दो बेटे व एक बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गया है। दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि करंट की चपेट में आकर टुकटुक चालक की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

 

संबंधित समाचार