बहराइच : झाड़ियों में पड़ी मिली अज्ञात युवक की लाश, जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, जरवलरोड/बहराइच । लखनऊ गोंडा रेल प्रखंड के होम सिंगनल स्थित झाड़ियों में गुरुवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर थाने की पुलिस के साथ जीआरपी गोंडा की पुलिस पहुंच गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

लखनऊ गोंडा रेल मार्ग पर जरवल रोड स्टेशन के पश्चिम गेट के होम सिग्नल से पहले एक अज्ञात युवक की लाश गुरुवार को लोगों ने देखी। किलोमीटर संख्या 704/1 के पास झाड़ी में पड़े शव को कीमैन राजेश कुमार ने लाइन चेक करते समय देखा। इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक जरवल रोड, पुलिस स्टेशन और जीआरपी गोंडा लखनऊ कंट्रोल रूम को प्रेषित किया।

लिखित सूचना में बताया गया कि किलोमीटर संख्या 704/1 के पास एक युवक झाड़ी में पड़ा है। सूचना पर जरवल रोड थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक राणा राज, रामनरेश यादव, विजय कुमार मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की तो घटना क्षेत्र होम सिग्नल से सौ मीटर पहले मिली। यह जीआरपी के क्षेत्र में है। जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनंद कुमार ने जीआरपी गोंडा व रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

9870987

जीआरपी गोंडा वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिवंश यादव, हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह, अजय कुमार, दुर्गेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है। उप निरीक्षक ने बताया कि शव दो दिन पुरानी लग रही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : ड्यूटी घोटाले में बीओ होमगार्ड घर से फरार

संबंधित समाचार