अयोध्या : ड्यूटी घोटाले में बीओ होमगार्ड घर से फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । होमगार्ड विभाग लखनऊ में फर्जीवाड़ा कर 13 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी दो जगह दिखाकर मानदेय गबन करने के मामले में आरोपी बीओ होमगार्ड सुरेश सिंह अपना घर छोड़कर फरार है। लखनऊ पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

गौरतलब है कि लखनऊ होमगार्ड विभाग में ड्यूटी रजिस्टर के सत्यापन में जिला कमांडेंट अतुल कुमार सिंह ने घोटाला पकड़ा था। इसके बाद गोमती नगर विस्तार थाने में बीओ सुरेश सिंह समेत 13 होमगार्ड जवान कृष्ण कुमार, हरिनाम सिंह, बृजेश सिंह, मनीष मिश्रा, दिग्विजय सिंह, राधेलाल सिंह, गिरिजा शंकर, नेकराम, राजेश्वरी गौतम, कुंवर बहादुर, नरेंद्र कुमार व सुनील सिंह के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी, कूटरचना और सरकारी धन के गबन की शिकायत दर्ज कराई थी।

आरोप है कि पूर्व जिला कमांडेंट के फर्जी दस्तखत, मुहर और पत्र का प्रयोग कर होमगार्ड जवानों के बैंक खातों में दोहरे वेतन का भुगतान कराया गया। एनआईसी के ओटीपी के जरिये सत्यापन के लिए बीओ ने अलग से सॉफ्टवेयर तैयार कराया और आनलाइन सत्यापन के लिए कम्प्यूटर अधिकारी के स्थान पर होमगार्ड मनीष मिश्रा का ईमेल आई डी प्रूफ का इस्तेमाल किया और इन होमगार्ड जवानों की एक ही समय पर दो जगह ड्यूटी दिखा दी। केस दर्ज होने के बाद ही थाना क्षेत्र के गांव करमा कोड़री का निवासी बीओ सुरेश सिंह फरार है। गांववालों का कहना है कि बुधवार की रात लखनऊ पुलिस तलाश में आई थी, लेकिन इस बाबत पूराकलन्दर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बार एसोसिएशन की 21 सदस्यीय व्यवस्थापन कमेटी का गठन, चेयरमैन बने शमशेर

संबंधित समाचार