बरेली: मेगा ब्लॉक का दर्द देगा तकलीफ, 20 ट्रेनें की गईं निरस्त
बरेली, अमृत विचार। रेल यात्रियों को एक बार फिर करीब सप्ताह भर ब्लॉक की तकलीफ झेलने के लिए तैयार रहना होगा। मुरादाबाद रेल मंडल में पड़ने वाले शाहजहांपुर के पास ऐगवां स्टेशन पर निर्माणाधीन लूप लाइन चालू करने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग काम किए जाएंगे। इसके लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसलिए 30 जून से 5 जुलाई के बीच 20 अप और डाउन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा पांच ट्रेनों को रिशेड्यूल और दो ट्रेनों को रेग्यूलेट किया गया है। इन ट्रेनों में बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं। बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली और ओरिजनेट होने वाली 16 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी बरेली 30 जून से 3 जुलाई, 14307 प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई, 12583 आनंद विहार एसी डबल डेकर 2 और 4 जुलाई, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 30 जून से 4 जुलाई, 15119 जनता एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई, 15043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई, 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई, 14308 बरेली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई, 12584 लखनऊ एसी डबल डेकर एक्सप्रेस 2 व 4 जुलाई, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 1 से 5 जुलाई, 15120 जनता एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई , 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई, 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस 1 व 4 जुलाई को निरस्त रहेगी।
यह ट्रेनें की गईं रिशेड्यूल और रेग्युलेट
रेल प्रशासन द्वारा 15074 टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 3 जुलाई को टनकपुर से 60 मिनट, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 4 जुलाई को टनकपुर से 150 मिनट, 13152 जम्मूतवी-हावड़ा 3 जुलाई को जम्मूतवी से 150 मिनट, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 3 जुलाई को जम्मूतवी से 150 मिनट, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 3 जुलाई को लालगढ़ से 150 मिनट रिशेड्यूल कर चलाया जाएगा। वहीं 13151 हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई तक 60 मिनट और 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 2 जुलाई को 60 मिनट रेग्युलेट कर चलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रैफिक पुलिस का कारनामा...घर में खड़ी कार के नंबर पर बिना हेलमेट बाइक का चालान
