बरेली: ट्रैफिक पुलिस का कारनामा...घर में खड़ी कार के नंबर पर बिना हेलमेट बाइक का चालान
बरेली, अमृत विचार। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान में ट्रैफिक पुलिस इतनी मशगूल है कि उसे कार और बाइक के नंबर का अंतर भी मालूम नहीं पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने घर में खड़ी कार के नंबर पर बाइक पर बिना हेलमेट का चालान काट दिया। कार मालिक ने ट्वीट पर पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की। इससे ट्रैफिक पुलिस की किरकिरी हो रही है।
कार मालिक को उसके व्हाट्सएप नंबर पर चालान का मेसेज बिना हेलमेट बाइक चलाते युवक की फोटो के साथ पहुंचा। तब पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को टैग करते हुए ट्विटर पर शिकायत की है। एसपी ट्रैफिक ने मामले में जांच बैठा दी है। मीरगंज क्षेत्र के मनकरी गांव निवासी नेमचंद के मुताबिक उनकी कार घर में खड़ी हुई थी। उनके नंबर पर एक मेसेज आया कि 31 मई को उनका चालान काटा गया है।
चालान का मेसेज देखने पर मालूम हुआ कि कार के नंबर पर बिना हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया है। चालान खत्म करने के लिए एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। नेमचंद के मुताबिक मेसेज में बाकायदा बाइक का फोटो भी लगा था, जिसकी नंबर प्लेट धुंधली दिख रही है। कोई नंबर साफ नहीं दिख रहा है। मेसेज में एसपी/सीओ ट्रैफिक बरेली के कार्यालय आकर चालान का जुर्माना भरने की बात भी लिखी है। इधर एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है।
ये भी पढे़ं- बरेली: दोनों पक्षों में विवाद के फायरिंग, पांच पर रिपोर्ट दर्ज
