बरेली: नाला शिफ्टिंग कर आईवीआरआई रोड से जोड़ें सड़क- कमिश्नर

बरेली: नाला शिफ्टिंग कर आईवीआरआई रोड से जोड़ें सड़क- कमिश्नर

बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को चौराहों के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य करने और तेजी लाने के आदेश दिए। कमिश्नर ने डेलीपीर चौराहा और प्रस्तावित नाम आदिनाथ चौराहा पर सौन्दर्यीकरण के लिए चल रहे निर्माण कार्य को देखा। निरीक्षण के दौरान यहां पर कार्य संतोषजनक मिला। 

उन्होंने कुछ समस्याओं को दूर करने के आदेश भी दिए। इस दौरान बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने कमिश्नर को हवाई अड्डा से आदिनाथ चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण, आदिनाथ चौराहा पर नगर निगम की ओर से कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। 

मंडलायुक्त ने नाला निर्माण, रोटरी पर डमरू रखे जाने वाले प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। निगम को निर्देश दिए कि नाला शिफ्टिंग की जाए। नाले के किनारे सड़क बनाकर आईवीआरआई रोड से उसे जोड़ें। उन्होंने सौ फुटा तिराहे पर प्रस्तावित फोकस वाल बनाए जाने के स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: आरआरटीसी की टीम देगी प्रशिक्षण, जच्चा-बच्चा की सुधरेगी सेहत