देहरादून: दंपति की मौत के बाद वायरल हो रहा वीडियो, भाई पर लग रहे मौत के आरोप
देहरादून, अमृत विचार। देहरादून के क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में मकान के कमरे में मृत दंपति बंद मिले। दंपति का नाम काशिफ और अनम बताया जा रहा है। इस प्रकरण ने अब नया मोड ले लिया है। अनम का मरने से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने भाई को उसके और उसके पति की मौत का दोषी बता रही है।
वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि उसके भाई उसे और उसके पति को मारने की तैयारी कर रहे थे। उसके पति को झूठे केस में फंसाने की तैयारी की जा रही थी। उसके भाई ने उसे बहुत परेशान किया, नींद की गोलियां तक खिलाईं। महिला वीडियो में यह भी कह रही है कि वीडियो बनाने का उद्देश्य है कि उसकी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए।
बीते बुधवार को मृतक काशिफ के पिता ने अनम के भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने अनम के भाई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: दर्शनार्थियों की संख्या 30 लाख के पार, इस साल बनेगा नया रिकार्ड
