मैनपुरी में छह रिश्तेदारों की हत्या कर युवक ने किया Suicide 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मैनपुरी, अमृत विचार। जिले के किशनी क्षेत्र में एक युवक ने शनिवार को छह रिश्तेदारों की धारदार हथियार से हत्या कर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम गोकुलपुरा में एक युवक ने अपने ही परिवार को खत्म कर दिया । युवक ने अपने भाई भाई की पत्नी,बहन,बहनोई,मामी और एक दोस्त समेत छह लोगों को बांका (धारदार हथियार) से काट डाला। आरोपी ने स्वयं को भी बाद में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के आरोपी सहित सात लोग मरे हैं। घटना तड़के तीन और चार बजे के बीच की है। 

उन्होंने बताया कि जिले की ग्राम पंचायत अरसारा के ग्राम गोकुलपुरा में सुभाष यादव के लड़के सोनू की बारात कल शाम गंगापुर गांव से लोटी थी। सोनू का भाई शिववीर सिंह यादव के सिर पर रात को शैतान सवार हो गया और उसने परिवार को ही खत्म कर डाला। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पँहुची है। घटना से गाँव में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : रेल अधिकारियों की सांसदों के साथ बैठक, विकास कार्यो पर हुआ मंथन

संबंधित समाचार