बदायूं: बच्चे की हत्या कर मक्का के खेत में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र में बच्चे की हत्या करके शव बरेली-मथुरा राजमार्ग किनारे मक्का के खेत में फेंक दिया। इस दौरान एसएसपी ने मौका मुआयना किया। जिसके बाद घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कस्बा के मोहल्ला बहादुरगंज में शुक्रवार की रात बरात आई थी। मोहल्ला निवासी सरवर का 7 वर्षीय बेटा आहिल रात में बरात देखने गया था। उसका इंतजार करते परिजन सो गए थे। शनिवार की सुबह मक्का काटने गए मजदूरों ने खेत में आहिल का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। उझानी पुलिस मौके पर पहुंची। आला अधिकारियों को सूचना दी। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह और एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: सदर तहसील परिसर में जहर खाने वाले किसान की मौत
