सुल्तानपुर : छत पर सो रही युवती से गांव के युवक ने की छेड़छाड़, केस दर्ज
जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। छत पर सो रही युवती से गांव के एक युवक ने छेड़छाड़ की। युवती की गुहार पर पहुंचे भाई को देख युवक भाग निकला। युवती ने इसकी शिकायत थाने पर की तो पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते गुरुवार की रात वह छत पर सो रही थी। रात करीब दो बजे गांव का एक युवक उसकी छत पर चढ़कर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए खींचने लगा तो युवती चिल्लाई। आवाज सुनकर जब उसका भाई छत पर पहुंचा तो युवक छत से कूदकर भाग निकला। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें -सहारनपुर से शाकंभरी सिद्धपीठ तक जल्द शुरू होगी रेल सेवा : अश्विनी वैष्णव
