सुलतानपुर: अधिवक्ता से फोन पर गाली-गलौज करने और धमकी देने के मामले में केस दर्ज
जयसिंहपुर, सुलतानपुर/अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव निवासी अधिवक्ता से फोन पर गाली गलौज व धमकी देने के मामले में अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव निवासी अधिवक्ता भानु प्रताप यादव पुत्र स्व वंशराज यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह पेशे से अधिवक्ता है कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के अमिलया विसुई गांव निवासी मनोज यादव ने उनके मोबाइल फोन पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी है।
अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गोसाईगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र रावत ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर केस दर्जकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: विवाहिता के पिता की शिकायत पर पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
