बरेली: बेटी की मंगनी में समधिन का पर्स चोरी, आईफोन समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ
बरेली, अमृत विचार। व्यापारी की बेटी की मंगनी के प्रोग्राम में समधिन का लाखों की नकदी और सोने से भरा पर्स चोरी हो गया। पर्स में आईफोन समेत दो मोबाइल फोन भी थे। व्यापारी मोबाइल फोन की लोकेशन चलाते हुए नकटिया पहुंचा। जहां उसे सिर्फ एक मोबाइल मिला। जबकि अन्य सामान गायब था। व्यापारी ने शादी हॉल संचालक पर शक जताते हुए बारादरी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बता दें, कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया में आदर्श कॉलोनी के रहने वाले मनीष गुप्ता पुत्र महेश चंद गुप्ता की स्वीट शॉप है। बुधवार की रात व्यापारी की बेटी की रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज रोड स्थित स्वर्ण फार्म हॉल में मंगनी थी। इसी बीच देर रात व्यापारी की समधिन दीपा गुप्ता पत्नी भारत भूषण गुप्ता का पर्स चोरी हो गया। उनके पर्स में एक आईफोन, वनप्लस मोबाइल, सोने का कड़ा, चैन और दो अंगूठी समेत डेढ़ लाख रुपए की नगदी थी ।
चोरी होने के बाद पर्स में रखे मोबाइल फोन वनप्लस की लोकेशन के जरिए व्यापारी नरियावल स्थित खान धर्म कांटे के पास एक लकड़ी की टाल के पास पहुंचे। जहां उन्हें सिर्फ मोबाइल फोन मिला। काफी तलाशने के बाद भी चोरी हुआ पर्स नहीं मिल पाया। जिसके बाद व्यापारी और अन्य लोगों ने शादी हॉल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। तो पता चला कि शादी हॉल में स्टेज और मेन गेट का सीसीटीवी कैमरा शाम छह बजे से बंद है। इसी बात को लेकर व्यापारी ने शादी हॉल संचालक पर शक जताते हुए बारादरी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लिमिट दिलाने के नाम पर कारोबारी से चार लाख दस हजार की ठगी, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
