रानीखेत: अग्निवीर बनने के लिए नैनीताल जिले के युवाओं ने लगाई दौड़
रानीखेत, अमृत विचार। सेना के सोमनाथ मैदान में पांचवें दिन शनिवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और बेतालघाट तहसील के युवाओं की अग्निवीर भर्ती रैली हुई। इसमें 900 युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए दौड़ में भाग लिया। भर्ती रैली के लिए शनिवार को सुबह ढाई बजे से छह बजे तक मैदान में प्रवेश हुआ।
उसके बाद युवाओं ने मैदान के चार चक्कर लगाकर 1.6 किलोमीटर दौड़ में भाग लिया। इसके बाद बीम में भी अपना दमखम दिखाया। भर्ती निदेशक कर्नल आदित्य कुमार मिश्रा ने बताया कि सफल युवाओं को अगले चरण की बाधा पार करनी होगी। दौड़ में सफल युवाओं की दस्तावेजों की जांच की गई।
