मुरादाबाद : खराब प्रगति वाले कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षक होंगे दंडित, मंडलीय कार्यशाला में वरिष्ठ विशेषज्ञ बालिका शिक्षा ने दी चेतावनी
बोले- बालिकाओं के बेहतर भविष्य को एकजुट हो, जिलाधिकारी ने बालिकाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया
मुरादाबाद, अमृत विचार। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में गुणवत्तापरक संचालन व विविध नवाचारों पर चर्चा के लिए मंडल स्तरीय विजनिंग कार्यशाला पंचायत भवन सभागार में हुई। जिसमें वरिष्ठ विशेषज्ञ बालिका शिक्षा डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि खराब प्रगति वाले कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षकों को दंडित किया जाएगा।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बालिका शिक्षा व शिक्षकों में ऊर्जा व दायित्व बोध का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा की बेटियां नजीर बने इसके लिए सभी मिलकर काम करें।
राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ बालिका शिक्षा डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होना होगा। इसके लिए अच्छा काम करने वाले पुरस्कृत व खराब प्रगति वाले कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षकों को दंडित किया जाएगा। इसलिए उत्तम कार्य करके बालिकाओं के भविष्य को सवारें। इस मौके पर आनंद शुक्ला व निधि ने कस्तूरबा विद्यालय के सर्वांगीण विकास के बिंदुओं पर विषयवार चर्चा की। कार्यशाला के संयोजक प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने मंडल के 48 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की प्रगति आख्या प्रस्तुत कर सभी का आभार जताया।
संचालन शिक्षक डॉ. हरनन्दन प्रसाद व डॉ. सचिन शुक्ला ने किया। इस अवसर पर बीएसए संभल चन्द्रशेखर, बीएसए अमरोहा गीता वर्मा, प्रभारी बीएसए रामपुर शेर सिंह, बिजनौर अजय कुमार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा बिजनौर मित्रलाल गौतम, रामपुर सतेंद्र सिंह, अमरोहा प्रशांत कुमार, संभल रंजना राजपूत, मुरादाबाद विवेक शर्मा, अखिलेश सागर समेत खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- आपातकाल : वह दिन काले थे और रातें तो घनघोर काली
