AMU News : जल्द ही यूनिवर्सिटी में बनेगा कुलपति पैनल, VC ने दिया आश्वासन -रेस में कई नाम शामिल
अमृत विचार, अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद की बैठक में कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज के जल्द कुलपति पैनल बनने के आश्वासन के बाद संभावित उम्मीदवारों में अब एक बार फिर अचानक दम आ गया है। कुलपति पैनल बनने की आहट से कुलपति पद के लिए कई नाम लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
आपको बता दें शनिवार को कार्यकारी परिषद की बैठक में कुलपति पैनल एजेंडा में शामिल नहीं था। फिर भी एक सदस्य ने कुलपति पैनल की बात उठा दी, जिस पर कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने कहा, कि जल्द ही कुलपति पैनल बनेगा। कुलपति का आश्वासन मिलते ही 'कुलपति पद' की दौड़ में शामिल लोगों में अचानक दम आ गया है।
ये नाम हैं चर्चा में
चर्चा है कि कुलपति पद की दौड़ में जेएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन प्रो. एमयू रब्बानी, अरब में एक विश्वविद्यालय के प्रो. अब्दुल खालिद, एएमयू के पूर्व कुलसचिव प्रो. फैजान मुस्तफा और वर्तमान कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज का नाम शामिल है। हालांकि, कुलपति पद की दौड़ में कई और नाम भी हैं, जो अब तक सामने नहीं आए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली, जेएनयू और जम्मू-कश्मीर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी कुलपति पैनल की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : 30 वर्ष बाद भी प्रॉपर्टी डीलरों ने नहीं दिया कब्जा, एसीपी गाजीपुर के निर्देश पर गुड़म्बा पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
