जौनपुर : जनपद के प्रभारी मंत्री ने किया विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, जौनपुर । जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश, व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में 10 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं, जल जीवन मिशन, ग्रामीण पशुपालन एवं गोवंश आश्रय स्थल, गेहूं, धान खरीद, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उर्वरक और बीजों की उपलब्धता एवं वितरण, कृषि विज्ञान केंद्र, एफपीओ, उद्यान विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जिला और तहसील मुख्यालय को फोरलेन और टू लेन रोड से जोड़ने की योजना, नई सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण, एमडीआर, गड्ढा मुक्ति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खाद्य एवं रसद विभाग, समाज कल्याण, स्वामित्व योजना, कौशल विकास मिशन, श्रम विभाग, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, प्लास्टिक मुक्त शहर और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पुष्टाहार, पंचायत विभाग, वन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास, आईटीआई की गतिविधियां, राजकीय पॉलिटेक्निक जौनपुर में गतिविधियां, सहकारी देयकों एवं एनपीए से वसूली, राजस्व संग्रह, ब्लॉक दिवस और ग्राम चौपाल, आकांक्षात्मक विकासखंड रामपुर, मछली शहर, इन्वेस्टर समिट एवं उद्योग बंधु, बैंकर्स समिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य पालन, अभिकरण विभाग की विस्तार पूर्वक समीक्षा माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा की गई, जिसमें 10 करोड़ से ऊपर की 19 परियोजनाओं के स्वीकृत लागत एवं अवमुक्त धनराशि तथा व्यय हुए खर्च की भौतिक प्रगति के संदर्भ में जानकारी जिलाधिकारी महोदय द्वारा दी गई।

जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत माननीय प्रभारी मंत्री जी को जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत फेस-2 में चयनित 874 ग्रामों को कार्यदायी संस्था मे० वेलस्पन कंपनी द्वारा किया जा रहा है, फेस 3 में कार्यदायी संस्थान द्वारा 2284 ग्रामों में कार्य कर रही है। कुल 3158 गांव में कार्य किया जा रहा है और एनआईसी के माध्यम से जल जीवन मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए एप विकसित किया जा रहा है जिससे जल जीवन मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग लगातार किया जा सके।

पशुपालन एवं गोवंश आश्रय स्थल के संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि 111 जगहों पर गौ-आश्रय स्थल संचालित किया जा रहा है जिसमें 924 बृहद गौ संरक्षण केंद्र में गोवंश संरक्षित हैं प्रभारी मंत्री जी द्वारा सीवीओ को निर्देशित किया गया कि गेहूं क्रय केंद्रों को चारागाह से टैग करके हरा चारा उगाया जाए और गोवंश को हरे चारे मिलते रहे।

गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि गेहूं खरीद में किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, गेहूं खरीद आसानी से किया जा सके इसके लिए सुव्यवस्थित तरीके से कार्य किया जाए।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रभारी मंत्री जी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि कैंप लगाकर जितने भी किसानों की केवाईसी अपडेट न होने के कारण धनराशि लंबित है उसको आच्छादित किया जाए और जानकारी प्राप्त किया कि कितने किसान ऐसे हैं कि जिन्हें अभी तक केवाईसी अद्यतन न होने के कारण धनराशि प्राप्त नहीं हो पा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत डाटा पूर्ण करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे शख्स को पुलिस ने उठाया

संबंधित समाचार